
नई दिल्ली:- पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने पहलगाम हमले को लेकर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने भाजपा पर पहलगाम आतंकी हमले के बाद की स्थिति पर चुनावी लाभ लेने का आरोप लगाते हुए हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार में चुनाव आ रहा है और पुलवामा अटैक के समय भी चुनाव था. सुप्रीम कोर्ट के जाने-माने वकील कपिल सिब्बल के एक शो में उन्होंने कहा कि यह सब बिहार चुनाव को ध्यान में रखकर किया जा रहा है.
भाजपा पर की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि उरी में हुए अटैक के बाद सर्जिकल स्ट्राइक का फायदा उठाया गया. पीएम मोदी ने पुलवामा में शहीदों के नाम पर वोट मांगा था. इसलिए मैं जो कुछ भी हो रहा है, वह बिहार चुनाव को ध्यान में रखकर किया जा रहा है. वहीं भाजपा तिरंगा यात्रा निकाल क्रेडिट ले रही है.
26 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन?
दिल से कपिल से सिब्बल शो में उन्होंने कहा कि भाजपा वाले अभी से ही कहने लगे हैं कि नरेन्द्र मोदी ने कमाल कर दिया. उसी पर कपिल सिब्बल ने कहा कि ये क्यों नहीं पूछा जा रहा है कि 26 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन है. यशवंत सिन्हा ने आगे कहा कि पुलवामा हमले का खुलासा आज तक नहीं हुआ है. इसी तरह पहलगाम हमले का खुलासा नहीं होगा. यशवंत सिन्हा ने सवाल पूछते हुए कहा कि पहलगाम में एक भी सुरक्षा कर्मी वहां क्यों नहीं मौजूद था. उनके बारे में कोई जानकारी क्यों नहीं मिल पाई? वे कहां चले गए?
सीजफायर को भी लेकर उठाए सवाल
इसके अलावा यशवंत सिन्हा ने सीजफायर को लेकर भी सवाल उठाया. उन्होंने भारत द्वारा सीजफायर की घोषणा के पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा घोषणा किए जाने को लेकर सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा पीएम मोदी की खामोशी पर सवाल करते हुए पूछा कि पीएम मोदी इस मामले पर खामोश क्यों हैं.? यशवंत के सवालों की सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हो रही है. लोग उनकी क्लिप शेयर करके अपनी राय रख रहे हैं. कुछ लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं तो कुछ लोग उन्हें सही बता रहे हैं.